कोरोना वायरस को लेकर चीन से आई अच्छी खबर, वुहान में सिर्फ 8 कंफर्म केस

चीन में कोरोना (COVID-19) का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. हालांकि चीन के बाहर दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (एएचसी) के हवाले से गुरुवार को बताया है कि बुधवार को चीन में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि कोरोना के 15 नए कंफर्म केस सामने आए हैं. चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,169 पहुंच गई है.


 


ये भी पढ़ें: कोरोना: दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद, केजरीवाल सरकार ने घोषित की महामारी


चीन में बुधवार तक कुल 80,793 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक बुधवार को चीन में विदेश से कोरोना संक्रमित आने वाले लोगों की संख्या 85 रही. बुधवार को कुल हुई 11 मौत में से 10 वुहान में हुई है. हालांकि हुबेई प्रांत की बात करें तो वहां के 16 शहरों में बुधवार को लगातार सातवें दिन कोरोना का कोई कंफर्म केस सामने नहीं आया.


 


वुहान में जल्द शुरू होगा औद्योगिक उत्पादन


इस बीच चीन ने कोरोना का संक्रमण घटने के बाद कंपनियों को वुहान में काम शुरू करने की इजाजत दे दी है. हुबेई सरकार ने कहा है कि दैनिक जरूरतों की चीजों का उत्पादन करने वाली कंपनियां काम और उत्पादन फिर से शुरू कर सकती हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ कंपनियों का उत्पादन 20 मार्च के बाद शुरू हो जाएगा.



 


ये भी पढ़ें: कोरोना के कहर से सूना हो गया मक्का, दुनिया के ये शहर भी हुए वीरान, Photos


वुहान के बाहर उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में इसी तरह के निर्देश दिए गए हैं, जहां महामारी की रोकथाम, सार्वजनिक उपयोगिताओं और आवश्यक चीजें प्रदान करने वाली कंपनियों को फिर से काम शुरू करने की अनुमति दी गई है.


हुबेई के कई शहरों में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी


कम और मध्यम जोखिम वाले इलाकों में भी बड़ी संख्या में कंपनियों को काम शुरू करने की अनुमति दी गई है. हुबेई प्रांत में कम जोखिम वाले इलाकों में फ्लाइट, ट्रेन, कार, क्रूज, जहाज और सिटी बस सर्विस शुरू कर दी गई है. जबकि वुहान में जल्द ही ये सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.